-
42 वाहन और बैंक खाते जब्त
भुवनेश्वर। ओडिशा में बहुचर्चित परिवहन घोटाले और खनन अनियमितताओं के मामले में बीजद नेता राजा चक्र को क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। एक दिन पहले ओडिशा हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। अदालत ने उनके चार सहयोगियों की जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी।
अब तक राजा चक्र के 42 वाहन और दो स्क्रीनिंग प्लांट जब्त किए जा चुके हैं। आर्थिक जांच के दौरान कई बैंक खातों को फ्रीज किया गया, जिनमें करीब 25 लाख रुपये की राशि को जब्त किया गया है। फिलहाल राजा चक्र से पूछताछ जारी है और पूरे रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
इस घोटाले का खुलासा तब हुआ जब एक मुखबिर ने खनन और लौह अयस्क की लोडिंग में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की सूचना दी। आरोपों के अनुसार, लोडिंग के लिए अधिक शुल्क वसूला जा रहा था और मुनाफे का बड़ा हिस्सा राजा चक्र के करीबी लोगों को दिया जाता था।
500 करोड़ रुपये तक का घोटाला
यह जांच एक बड़े घोटाले का हिस्सा है, जिसकी अनुमानित राशि 500 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। इसी सिलसिले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कई स्थानों पर छापेमारी की और 3 मार्च को राजा चक्र से 11 घंटे तक गहन पूछताछ की थी।