-
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विधानसभा में दी जानकारी
-
कहा-बुनियादी ढांचे के विकास और कल्याणकारी परियोजनाओं का होगा वित्तपोषण
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने जून 2024 से फरवरी 2025 के बीच विभिन्न स्रोतों से 21,177.99 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह कर्ज राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास और कल्याणकारी परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए लिया गया है।
कर्ज का स्रोत और राशि
- 9,000करोड़ – ओपन मार्केट लोन
- 7,149.56करोड़ – केंद्र सरकार से
- 2,750करोड़ – ओडिशा मिनरल बियरिंग एरियाज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन
- 2,370करोड़ – राज्य प्रतिपूरक वनीकरण कोष
- 2,261.16करोड़ – नाबार्ड
2,352.73करोड़ – भविष्य निधि कटौती
ऋण के प्रमुख उपयोग क्षेत्र
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि ये ऋण सिंचाई, ऊर्जा, सड़क, आपदा प्रबंधन और शहरी बुनियादी ढांचे जैसे पूंजीगत व्यय वाले क्षेत्रों में खर्च किए जा रहे हैं।
ऋण भुगतान की स्थिति
इसी अवधि में राज्य सरकार ने 14,970.97 करोड़ रुपये के पूर्व ऋण चुकता किए हैं, जिससे नए कर्ज और वित्तीय अनुशासन के बीच संतुलन बनाए रखने की रणनीति झलकती है।