-
आरोपी युवक मौके से तुंरत हुआ फरार
-
मुंड ने मंशा को लेकर उठाए सवाल
-
भुवनेश्वर से भद्रक जाते समय हाईवे पर हुआ हादसा
भुवनेश्वर। भाजपा नेत्री डॉ सुनीति मुंड की कार को एक अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा उस समय हुआ जब वह भुवनेश्वर से भद्रक की ओर जा रही थीं। घटना दोपहर 1.30 बजे के आसपास हुई।
बताया जाता है कि घटना हाईवे पर हुई, जहां एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अचानक उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी और टक्कर मारकर मौके से फरार हो गई। चूंकि कार काफी धीमी गति से चल रही थी, इसलिए कोई हादसा नहीं हुआ है।
इस घटना की पुष्टि करते हुए डॉ मुंड ने युवक के मंशा को लेकर सवाल उठाया है, क्योंकि धीमी गति से चल रही कार को इस तरह से टक्कर मारने का क्या मतलब हो सकता है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह महज एक हादसा था या यह भी हो सकता है इसके पीछे कोई गहरी साजिश थी।
उन्होंने बताया कि भद्रक से पहले हाईवे पर वह एक रेस्टूरेंट में खाना खाने के बाद जैसे ही आगे निकली, वैसे ही मोटरसाइकिल चालक ने पीछे से कार को टक्कर से मार दी।
हालांकि खबर लिखे जाने तक उन्होंने इस घटना को लेकर कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी है। उन्होंने कहा कि वह अपने वकील से सलाह लेने के बाद इस विचार करेंगी।
कार को हुआ नुकसान
हालांकि, इस दुर्घटना में डॉ सुनीति मुंड को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन उनकी कार को पिछले हिस्से के एक दरवाजे को काफी नुकसान पहुंचा। शुक्र है कि कार की गति तेज नहीं थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
डॉ सुनीति मुंड भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक हैं। ऐसे में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है।