-
सबसे अधिक मौतें कटक में हुईं
भुवनेश्वर। ओडिशा में पिछले तीन वर्षों में 2,064 डूबने से मौतें हुई हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज विधानसभा में दी। एक भाजपा विधायक द्वारा नदियों, तालाबों और समुद्र में डूबने से हुई मौतों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं का जिला वार आंकड़ा प्रस्तुत किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों की पहचान कर सुरक्षा उपायों के साथ जनता को जागरूक करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक डूबने से मौतें कटक (252) में हुईं, इसके बाद मयूरभंज (251), कोरापुट (207), नवरंगपुर (102) और बालासोर (99) का स्थान है। सोनपुर और बौध में सबसे कम डूबने की घटनाएं हुईं, जहां क्रमशः 9 और 8 मौतें दर्ज की गईं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
