-
ओडिशा विधानसभा में मंत्रालय की रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े
भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा में एक हालिया खुलासे के तहत पूर्व और वर्तमान सांसदों व विधायकों पर दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी सामने आई है। विधानसभा में विपक्ष के उपनेता प्रसन्न आचार्य के एक सवाल के जवाब में संसदीय कार्य मंत्री मुकेश महालिंग ने लिखित जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व और वर्तमान सांसदों पर कुल 22 और विधायकों पर 115 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, इनके खिलाफ कुल 418 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 384 मामले अभी भी अदालत में विचाराधीन हैं। 14 मामलों में सुनवाई पूरी हो चुकी है। 43 मामलों की अभी जांच जारी है।
बताया गया है कि इनमें से 198 मामले पूरी तरह से राजनीतिक प्रकृति के माने गए हैं। इस खुलासे के बाद जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही और ईमानदारी को लेकर बहस तेज हो गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
