-
महिला चौथी मंजिल पर बच्चों के साथ पकड़ाई
-
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
बारिपदा। मयूरभंज जिले के जिला मुख्यालय अस्पताल में रविवार को बच्चा चोरी की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस ने झिनकरिया गांव, रसगोविंदपुर की रहने वाली एक महिला को हिरासत में लिया है, जो कथित रूप से बच्चों को चुराने की कोशिश कर रही थी।
यह घटना उस समय हुई जब सुनगडिया गांव के शेख कमरुद्दीन की पत्नी अस्पताल के लेबर रूम में भर्ती थी और उनके दो बच्चे पास ही थे। जब कमरुद्दीन की पत्नी वॉशरूम गई, तब आरोपी महिला दोनों बच्चों को लेकर अस्पताल की चौथी मंजिल पर चली गई।
जब कमरुद्दीन की पत्नी लौटी और बच्चों को गायब पाया, तो उसने शोर मचाया। परिवारवालों ने तुरंत बच्चों की तलाश शुरू की और महिला को चौथी मंजिल पर बच्चों के साथ पकड़ लिया।
परिवार ने तुरंत सुरक्षा गार्ड को सूचना दी, जिसने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कमरुद्दीन ने बताया कि महिला ने कुछ भी नहीं कहा। हम उसे पहचानते भी नहीं हैं। जब बच्चों को गायब पाया, तो तुरंत खोजबीन शुरू की और चौथी मंजिल पर महिला के पास बच्चों को देखा। इसके बाद सुरक्षा गार्ड को सूचना दी, जिसने पुलिस को बुलाया।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह महिला किसी संगठित गिरोह से जुड़ी है या नहीं।
बारिपदा अस्पताल में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया है, और पुलिस इसे बेहद गंभीरता से ले रही है।