भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ओडिशा के प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता स्वर्गीय उत्तम मोहंती के भुवनेश्वर स्थित निवास स्थान पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने अपराजिता आपा और बाबू सन समेत परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि स्वर्गीय उत्तम मोहंती के साथ उनका पारिवारिक संबंध था। उन्होंने कहा कि अभिनेता के जीवनभर की मेहनत और कार्य ओडिशा के सिनेमा जगत में चिरकाल तक अमर रहेंगे। उनका योगदान ओडिशा की फिल्म इंडस्ट्री के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण था।मंत्री ने स्वर्गीय उत्तम मोहंती की आत्मा की शांति की कामना की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
