भुवनेश्वर: श्री जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की मरम्मत का काम 9 से 15 मार्च तक सात दिनों के लिए स्थगित रहेगा।
यह निर्णय श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने छत्तीसी नियोग के सुझाव पर लिया, ताकि होली और दोल पूर्णिमा के मौके पर विशेष अनुष्ठानों का आयोजन किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने पिछले साल दिसंबर में श्री जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की मरम्मत कार्य की शुरुआत की थी। रत्न भंडार को 46 वर्षों के बाद 14 जुलाई को खोला गया था।
