-
कृपाजल इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं को पुरी सांसद ने दिया गुरुमंत्र
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्मार्ट सोच का अनुसरण करने का किया आह्वान
-
तकनीकी युग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी नई तकनीकों का सदुपयोग करने की दी सलाह दी
-
युवाओं से आत्मनिर्भर बनने और रोजगार के अवसर सृजित करने का आह्वान
-
संबित पात्र, आश्रित पटनायक एवं विजय खंडेलवाल ‘ कृपाजल सम्मान’ से सम्मानित
भुवनेश्वर। पुरी लोकसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्र ने इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे नौकरी के पीछे नहीं भागें, बल्कि ज्ञान के पीछे भागें। जब ज्ञान का विस्तार होगा, तो अवसर अपने आप मिलेंगे। यह प्रेरणादायक संदेश व गुरुमंत्र भाजपा सांसद ने कृपाजल इंजीनियरिंग कॉलेज के 29वें वार्षिक उत्सव ‘फ्लोरेंस 2025’ के दौरान छात्रों को दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्मार्ट सोच का अनुसरण करने और तकनीकी युग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) जैसी नई तकनीकों का सदुपयोग करने की सलाह दी। साथ ही, युवाओं से आत्मनिर्भर बनने और रोजगार के अवसर सृजित करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर डॉ. संबित पात्र, पिपिलि विधायक आश्रित पटनायक और खंडेलवाल स्टील एंड पाइप के प्रबंध निदेशक विजय खंडेलवाल को ‘कृपाजल सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
पिपिलि विधायक आश्रित पटनायक ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवा इंजीनियरों की भूमिका बेहद अहम है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही देश को सशक्त बना सकती है। संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. भवानी चरण रथ ने छात्रों को आत्मशक्ति विकसित करने और मूल्य आधारित शिक्षा अपनाने की प्रेरणा दी।
कॉलेज के निदेशक डॉ. विभुति भूषण रथ ने युवाओं से अपने व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण पर ध्यान देने का आह्वान किया, जबकि प्राचार्य डॉ. जगदीश चंद्र ने संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कृपाजल ग्रुप के निदेशकों में से एक शर्मिष्ठा रथ और श्वेता खंडेलवाल की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया और वार्षिक पत्रिका का अनावरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक नृत्य, आधुनिक नृत्य, संगीत और नाटक की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।