-
अस्पताल की रेडियोलॉजी सेवाएं रहीं बाधित
-
आपातकालीन बैकअप भी रहा फेल
कटक। रविवार को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बिजली कटने के कारण रेडियोलॉजी विभाग की सेवाएं ठप हो गईं, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 45 मिनट तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण कई महत्वपूर्ण जांचें प्रभावित हुईं।
बिजली कटौती से आवश्यक परीक्षणों और उपचार में देरी हुई, जिससे मरीजों में नाराजगी और असंतोष देखा गया। खासकर गंभीर मरीजों को इससे काफी दिक्कत हुई।
रजिस्ट्रार सुभाष चंद्र राय ने बताया कि आधे घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। वैकल्पिक डीजल जनरेटर (डीजी सेट) में भी तकनीकी खराबी आ गई, जिससे आपातकालीन बैकअप फेल हो गया। उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले में आपूर्ति कंपनी और अस्पताल की ग्रिड से रिपोर्ट मांगी है। भविष्य में ऐसी समस्या न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।