-
बड़ा ओड़िया मठ से तेल पहुंचा श्रीमंदिर
-
दइतापति सेवायत करेंगे सेवा
प्रमोद कुमार प्रुष्टि, पुरी
मानवलीला को दर्शाते हुए अणसर घर में बीमार महाप्रभु श्री जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा और सुदर्शन स्वस्थ हो रहे हैं. आज पंचमी के दिन पुष्प तेल सेवा के लिए दइतापति सेवायत श्रीमंदिर में पहुंचे. यह सेवायत महाप्रभु को तेल मालिस करेंगे. परंपरा के अनुसार, बीमार भगवान जी के लिए बड़ा ओड़िया मठ से फ्यूरी तेल श्री मंदिर जाने का विधान है. मठ के महंत बंसीधर दास अपने शिष्यों के हाथों तेल श्रीमंदिर भेजते हैं. मान्यता है कि इस सेवा के बाद महाप्रभु काफी तेजी से स्वस्थ होते हैं.
बताया जाता है कि बड़ा ओड़िया मठ में छह सेर खांटी तिल के तेल में केतकी, हिना, जूही, मल्ली आदि सुंगधित पुष्पों को मिलाकर मिट्टी के बर्त में रखकर जमीन के अंदर दबा दिया जाता है. सालभर के बाद इसे मिट्टी से बाहर निकाल कर पंचमी तिथि के दिन श्रीमंदिर ले जाया जाता है. दइतापति सेवायत इसी तेल से श्रीमंदिर के अणसर घर में महाप्रभु व अन्य देवी-देवताओं की सेवा करते हैं.