-
हैदराबाद की आधुनिक संरचना के आधार पर विकसित होगा नया भुवनेश्वर
-
मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत 1,100 करोड़ रुपये का प्रावधान
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार के वर्ष 2025 के बजट में शहरी और ग्रामीण विकास को प्रमुखता दी गई है। नया भुवनेश्वर परियोजना के लिए 408 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसे हैदराबाद की आधुनिक संरचना से प्रेरित बताया जा रहा है।
इसके अलावा, 15 शहरों को 5 आर्थिक गलियारों में बदलने की महत्वाकांक्षी योजना भी पेश की गई है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि नया भुवनेश्वर, हैदराबाद की संरचनात्मक दृष्टि पर आधारित होगा, जिससे शहरी विकास को नई दिशा मिलेगी।
महत्वाकांक्षी विकास योजना की प्रमुख बातों में मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत 1,100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही 5 आर्थिक गलियारों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें शामिल हैं भुवनेश्वर-कटक-पुरी, संबलपुर-झारसुगुड़ा-बरगड़, जयपुर-सुनाबेड़ा-कोरापुट, छत्रपुर-ब्रह्मपुर-गोपालपुर तथा केंदुझर-बरबिल-जोड़ा। इन शहरों को लॉजिस्टिक्स, पर्यटन और शिक्षा केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा।
राजधानी भुवनेश्वर में बड़े बदलाव
– मेट्रो रेल परियोजना को जल्द पूरा करने की योजना।
– राजधानी के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण होगा, जिससे यातायात की समस्या कम होगी।
– 322 हेक्टेयर क्षेत्र को विकसित कर निवेश आकर्षित करने और रोजगार सृजन की योजना।
आर्थिक विकास को गति
यह पहल शहरी संपर्क और बुनियादी ढांचे को मजबूत कर आर्थिक विकास को गति देगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट शहरी विकास की नई संभावनाओं को साकार करने और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।