Home / Odisha / वाटको को मिला प्रतिष्ठित “टेक्नोलॉजी सभा अवार्ड 2025”

वाटको को मिला प्रतिष्ठित “टेक्नोलॉजी सभा अवार्ड 2025”

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार के हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट विभाग के तहत कार्यरत वॉटर कॉर्पोरेशन ऑफ ओडिशा को “टेक्नोलॉजी सभा अवार्ड 2025” से नवाजा गया है। यह पुरस्कार वॉटर क्वालिटी डेटा एक्विजिशन और मॉनिटरिंग सिस्टम के लिए दिया गया है, जो इस क्षेत्र में अपनी तरह का एक अनूठा प्रयास है। यह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ई-गवर्नेंस अवार्ड है, जो सार्वजनिक सेवा वितरण में तकनीकी उत्कृष्टता को मान्यता देता है। यह पुरस्कार 21 से 23 फरवरी 2025 तक हैदराबाद में आयोजित टेक्नोलॉजी सभा इवेंट के दौरान प्रदान किया गया।

ओडिशा राज्य केंद्र, भुवनेश्वर के साथ तकनीकी सहयोग में विकसित किया गया यह सिस्टम एक ऑनलाइन, इंटीग्रेटेड और वर्कफ़्लो-ओरिएंटेड प्लेटफार्म है, जो गवर्नमेंट-टू-सीटिज़न (जी2सी) और गवर्नमेंट-टू-गवर्नमेंट (जी2जी) सेवाओं को रियल-टाइम सिस्टम्स के साथ जोड़ता है। इसका उद्देश्य ओडिशा के शहरी क्षेत्रों में पानी की गुणवत्ता के नमूना संग्रहण, परीक्षण और डेटा निगरानी के लिए एक व्यापक समाधान प्रदान करना है।

वाटको के प्रबंध निदेशक श्री गुरुचरण दास और संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह पुरस्कार श्रीमती उषा पद्मी, प्रधान सचिव, हाउसिंग एवं अर्बन डेवलपमेंट विभाग को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्री देबासिस सिंह, विशेष सचिव भी उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में आयुर्वेदिक होम्योपैथी पीजी छात्रों का स्टाइपेंड बढ़ा

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने की घोषणा     पहले वर्ष में 55%, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *