-
सरकार लौटाएगी ऋण पर ब्याज
-
10 लाख तक के ऋण पर ब्याज वापसी
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को बड़ी राहत देते हुए उनके लिए ऋण पर वसूला गया ब्याज वापस करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इसकी जानकारी अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर दी।
सरकार के मुताबिक, 10 लाख रुपये तक के ऋण पर लिया गया ब्याज संबंधित एसएचजी को वापस किया जाएगा। यह योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 से लागू होगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
300 करोड़ रुपये का ब्याज माफ
मुख्यमंत्री माझी के अनुसार, 3 लाख से अधिक एसएचजी को 300 करोड़ रुपये का ब्याज माफ किया जाएगा। यह कदम समूहों के आर्थिक बोझ को कम करने के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद करेगा।
सरकार का यह निर्णय ग्रामीण विकास को गति देने और एसएचजी को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
ढेंकानाल में एसएचजी के ऋण घोटाले की शिकायत
इससे पहले ढेंकानाल जिले के गंगीजोडी गांव की तीन एसएचजी की महिलाओं ने दिसंबर में 9 लाख रुपये के फर्जी ऋण नोटिस को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। ये एसएचजी 2015 में बने थे और महिलाओं ने बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा में खाते खोले थे। 2017 में सभी खातों को बंद कर दिया गया था, लेकिन 2019 में इन खातों पर 9 लाख रुपये का ऋण जारी कर दिया गया (प्रत्येक एसएचजी पर 3 लाख रुपये का लोन)। हाल ही में बैंक द्वारा ऋण अदायगी के लिए नोटिस भेजे गए, जिससे महिलाएं हैरान रह गईं। इस मामले की जांच जारी है और एसएचजी के लिए सरकार की नई योजना उनके वित्तीय अधिकारों को सुरक्षित करने की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।