-
पुलिस की गुप्त कार्रवाई में कई गिरफ्तार, महिलाएं मुक्त
भद्रक। शहर में देह व्यापार और अवैध गतिविधियों के खिलाफ भद्रक पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जबकि कई महिलाओं को मुक्त कराया गया।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को भद्रक टाउन थाना क्षेत्र के बाईपास के पास स्थित एक होटल में अवैध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। इस पर भद्रक शहर के डीएसपी संबित माझी ने टीम के साथ अचानक छापा मारा और कई संदिग्धों को हिरासत में लिया।
इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए एक पुलिस अधिकारी ग्राहक बनकर होटल में दाखिल हुआ। वहां पहुंचने के बाद उसने सौदा तय किया और उसे एक महिला के साथ कमरा आवंटित कर दिया गया। जैसे ही यह हुआ, पहले से तैयार पुलिस टीम ने होटल में धावा बोल दिया और महिला को मुक्त कराते हुए होटल स्टाफ को हिरासत में ले लिया।
प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने शहर के चारम्पा और असुरा इलाके में भी छापेमारी की। यहां एक सिलाई दुकान के शौचालय से एक महिला और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, एक प्रसिद्ध होटल के कमरे में चल रहे इस अवैध धंधे का भी खुलासा हुआ और वहां से भी एक महिला को हिरासत में लिया गया।
भद्रक शहर के डीएसपी संबित माझी ने बताया कि तीन जगहों पर छापेमारी की गई, जिनमें एक होटल भी शामिल है। हमें शहर के अन्य हिस्सों में भी इस तरह की गतिविधियों की जानकारी मिली है, जिसकी जांच जारी है।
उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में यह सामने आया है कि जिले में कई होटल, निजी कमरे और किराए के मकानों से यह अवैध कारोबार संचालित हो रहा था। इस खुलासे के बाद पुलिस अन्य संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है।
अब तक तीन महिलाओं और दो पुरुषों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है। इस पूरे मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।