भुवनेश्वर । केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं । उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं। भाषाएं केवल संचार का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और सोच की आधारशिला हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारतीय भाषाओं में शिक्षा को सशक्त बनाकर आधुनिक ज्ञान को भारतीयता की जड़ों से जोड़ने का अद्वितीय प्रकल्प है। आइए, हम अपनी मातृभाषा पर गर्व करें, भारत की भाषाई विविधता को समृद्ध बनायें और सभी भारतीय भाषाओं के अधिक प्रयोग व संरक्षण का संकल्प लें।
