भुवनेश्वर – राज्य सरकार ने राशन कार्ड ई-केवाईसी की अवधि को फिर से बढ़ा दिया है। अब यह अवधि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। नेटवर्क की समस्या के कारण कई स्थानों पर लाभार्थी ई-केवाईसी नहीं कर पा रहे थे। इसलिए सरकार ने इस अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है, यह जानकारी खाद्य आपूर्ति मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने दी है।
सरकार द्वारा 15 फरवरी को ई-केवाईसी की आखिरी तारीख निर्धारित की गई थी, लेकिन 341 राशन वितरण केंद्रों पर नेटवर्क समस्या के कारण ई-केवाईसी नहीं हो पाया। 230 केंद्रों में कोई नेटवर्क नहीं था और 111 केंद्रों पर नेटवर्क स्लो था, जिससे लाभार्थी ई-केवाईसी नहीं कर पाए। इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने ई-केवाईसी की अवधि को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है।
सरकार नेटवर्क समस्याओं वाले केंद्रों पर डिवाइस लगाएगी। राज्य में 97 लाख 77 हजार 351 परिवार खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल हैं। लाभार्थियों की संख्या 3 करोड़ 32 लाख 33 हजार है। वर्तमान में 2 करोड़ 99 लाख 8 हजार 457 लोगों ने ई-केवाईसी पूरा कर लिया है। खाद्य आपूर्ति मंत्री कृष्णचंद्र पात्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 90 प्रतिशत ई-केवाईसी पूरा हो चुका है।