भुवनेश्वर, राज्य के 21,486 आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना घर नहीं है। इसके अलावा राज्य के 31,456 आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शन नहीं है। विधानसभा में इस संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने यह जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा राज्य के 47,737 आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय नहीं हैं। राज्य में कुल 74,192 आंगनबाड़ी केंद्र हैं।