भुवनेश्वर– किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्य विपक्षी दल बिपक्षी पार्टी के विधायक द्वारा हंगामा किए जाने व सदन को चलने न देने को लेकर सत्तारुढ पार्टी के वरिष्ठ विधायक जय नारायण मिश्रा ने जोरदार निशाना साधा है । उन्होने आज विधानसभा में कहा कि वीके पांडियन के इशारे पर बीजद के विधायक सदन को चलने नहीं दे रहे हैं ।
दोपहर 12 बजे आज जब सदन की कार्यवाही शुरु हुई तो भाजपा के वरिष्ठ विधायक जय नारायण मिश्र ने कहा कि कल मुख्य विपक्षी दल बीजद द्वारा ने एक कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया था। यह प्रस्ताव किसानों से संबंधित था। सरकार इस मामले में चर्चा करने के लिए तैयार थी । लेकिन इसके बावजूद बीजद विधायकों ने किसानों के मुद्दे पर चर्चा करने के बजाय सदन में हंगामा कर सदन में कामकाज नहीं होने दिया । उन्होंने कहा कि सदन का समय काफी मूल्यवान होता है तथा लोगों के समस्याओं पर चर्चा करने के लिए लोग चुन कर विधायकों को भेजते हैं ।
उन्होनें कहा कि आज विधानसभा लाबी में बातचीत में कुछ बीजद विधायकों ने उन्हें बताया कि वीके पांडियन के कहने के कारण ही उन्होने सदन में हंगामा किया और सदन को चलने नहीं दी । उन्होंने कहा कि बीजद के विधायकों को पांडियन के कौन कितना करीबी हो सकता है उसके लिए प्रतियोगिता चल रही है । उन्होंने पूछा कि किस आधार पर इन लोगों ने घर को बंद किया?उन्होने कहा कि इस मामले को लेकर बीजद विधायको को क्षमा याचना करनी चाहिए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
