-
किसानों के मुद्दे को लेकर बीजद विधायकों ने किया हंगामा
भुवनेश्वर– आज विधानसभा के प्रथमार्ध की बैठक में विरोधी बीजद व कांग्रेस के विधायकों द्वारा हंगामा किया गया । धान की खरीद में अव्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल बीजेडी के विधायकों ने हंगामा किया। कांग्रेस विधायक राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए गरजे। दोनों दलों के विधायकों के हंगामे के कारण प्रथमार्ध की बैठक में प्रश्नकाल का कार्यक्रम नहीं हो सका।
आज निर्धारित कार्यसूची के अनुसार सुबह 10:30 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुआ। जैसे ही सदन की कार्यवाही की शुरुआत हुई, बीजेडी के सदस्य भी किसानों को न्याय देने की मांग करते हुए सदन के अंदर आ गए। कटनी छटनी बंद करने की हमारी मांग है, सरकार-मिलर के बीच सांठ गांठ नहीं चलेगी आदि नारे लगाते दिखे । इसी प्रकार कांग्रेस सदस्य भी सदन के बीच में आ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की कानून-व्यवस्था स्थिति नियंत्रण से बाहर चली गई है । कांग्रेस विधायकों ने भी नाराबाजी की ।
विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से अपनी-अपनी सीटों पर वापस जाने की अपील की, लेकिन उन्होंने हंगामा कर रहे विधायकों को पर इसका किसी प्रकार का असर नहीं हुई । सदन की स्थिति सामान्य न होने के कारण अध्यक्ष ने बैठक को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया।