शैलेश कुमार वर्मा, कटक
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन कटक सृजन शाखा की ओर से विश्वव्यापी कोरोना जैसी महामारी में लॉकडाउन के अंतराल शाखा की बहनों ने नए सत्र की शुरुआत में बहुत सारे रचनात्मक कार्य घर पर रह कर ही किया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल के नेतृत्व में इस सत्र में बहुत से कार्य लॉकडाउन में किए गए. ज्योति खंडेलवाल ने बताया कि बाल विकास प्रकल्प के तहत बच्चों के बीच विभिन्न तरह की रखी गई पेपर से निर्मित सामग्री, पेंसिल स्केच, विश्व पर्यावरण दिवस पर चित्रांकन बच्चों के द्वारा लॉकडाउन में यह सभी कार्य कराया गया. ऑनलाइन क्लासेज वैदिक मंत्र का उच्चारण शाखा के द्वारा कराया गया. सबने लॉकडाउन में घर के अंदर रहकर भी महिलाओं की भूमिका बखूबी निभाती हैं. दिखाये गये वीडियो के माध्यम से स्मार्टफोन क्लास में बहनों ने हिस्सा लिया. मदर्स डे पर मां की महानता और सम्मान को बहुत सुंदर प्रस्तुत किया गया. प्रदेश में कोरोना योद्धा के ऊपर स्लोगन और कविता प्रतियोगिता रखी गई थी. 44 शाखाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें सृजन शाखा की बहन श्वेता पटवारी विजेता रहीं. रक्तदान का शिविर का आयोजन किया गया. पर्यावरण दिवस पर कपड़े और जूट के बैग सब्जी और फल वालों को वितरित किए गए और उन्हें समझाया गया कि प्लास्टिक हमारे लिए नुकसानदायक है. हमें इसे बंद करना चाहिए. हमें हर संभव पर्यावरण को बचाने के लिए इस कार्यक्रम को आगे भी जारी रखना है. शाखा सचिव सरोज अग्रवाल, सुनीता मोदी, रितु बजाज, रेखा शर्मा, सोनू मोदी, रितु अग्रवाल, मीनाक्षी सिंघल,बबीता जैन,रिद्धि अग्रवाल इन सभी शाखा की बहनों के सहयोग से सफल हुआ.