-
बालेश्वर से विशेष बस भेजा गया यात्रियों को वापस लाने के लिए ।
बालेश्वर ,के भोगराई ब्लॉक के अंतर्गत चांदनेश्वर नामक स्थान से ७० तीर्थ यात्रियों का दल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज नामक स्थान पर कुंभ मेला में स्नान करने गए थे।बालेश्वर से श्री राम जी नामक बस इन तीर्थ यात्रियों को लेकर गया था लेकिन यह बस बिहार के कैमूर जिला के मोहनिया नामक स्थान के अंतर्गत दुर्घटना ग्रस्त हो गया। आखिर यह बस कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ इसका अभी स्पष्ट खबर नहीं मिल सका है, लेकिन इस बस में सवार 70 तीर्थयात्रियों में से 40 तीर्थ यात्रियों को चोटें लगी है । जिनमें से तीन तीर्थ यात्रियों को गंभीर चोटे लगी हैं। बालेश्वर के आरटीओ रश्मि रंजीत डल बेहरा ने बताया कि एक विशेष बस बिहार के लिए रवाना कर दिया गया है। तथा यात्रियों को बालेश्वर वापस लाने का व्यवस्था किया गया है।