भुवनेश्वर। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नव दास की रहस्यमयी हत्या की जांच सीबीआई से कराने को लेकर उनके परिवार ने अब तक कोई पहल नहीं की है। भाजपा विधायक जय नारायण मिश्र ने दावा किया कि नब दास के परिजन सीबीआई जांच के पक्ष में नहीं हैं और उन पर किसी तरह का दबाव हो सकता है।
मिश्र ने कहा कि परिवार ने अब तक न तो अदालत में और न ही राज्य सरकार के पास सीबीआई जांच की मांग को लेकर कोई याचिका दायर की है। ऐसा लगता है कि वे किसी दबाव या भय के कारण इस मामले को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं।
उच्च न्यायालय ने मांगी जांच रिपोर्ट
इस बीच, ओडिशा उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह नव दास हत्याकांड की जांच पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करे। यह आदेश सामाजिक कार्यकर्ता पिनाकपाणि मोहंती द्वारा दायर एक याचिका के बाद आया, जिसमें उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की थी।
बीजद के फंडिंग और अन्य मामलों की जांच की मांग
मोहंती की याचिका केवल नब दास की हत्या तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें 2014 के विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान बीजू जनता दल (बीजद) की फंडिंग, विभिन्न चिटफंड घोटालों में बीजद नेताओं की संलिप्तता, परी दुष्कर्म और हत्या मामला और ममिता मेहर हत्याकांड जैसे अहम मामलों की जांच की भी मांग की गई है।
उच्च न्यायालय ने इन मामलों की अगली सुनवाई 19 नवंबर को तय की है।