-
कटक में शोक की लहर
-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक व कटक मारवाड़ी समाज ने जतायी संवेदना
कटक. लंबी बीमारी से जूझ रहे विख्यात न्यूरोसर्जन प्रोफेसर डा सनातन रथ का आज कनिका चौक स्थित उनके आवास निधन हो गया. वह 86 साल के थे. सूत्रों ने बताया कि वह लंबे समय से आयु संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. उनके निधन की सूचना पाते ही कटक में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके चाहने वालों का उनके घर आना-जाना लगा रहा. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यवक्त किया है. उन्होंने कहा कि डॉ रथ को एक बहुत लोकप्रिय सर्जन के रूप में जाना जाता है, जो कि गंभीर न्यूरो रोगियों के इलाज में अपनी शानदार निपुणता के लिए जाना जाते थे. वह एक निपुण प्रोफेसर थे और ओडिशा में स्वास्थ्य शिक्षा के लिए उनका विशेष योगदान है, खासकर न्यूरोलॉजी अध्ययनों में. उनको इन योगदानों के लिए हमेशा याद किया जाएगा. इधर, कटक की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था कटक मारवाड़ी समाज ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. कटक मारवाड़ी समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनकी आत्मा की सदगति की कामना की है.