Home / Odisha / बारबाटी स्टेडियम में फ्लडलाइट खराबी के लिए ऊर्जा विभाग नहीं जिम्मेदार
Barabati Stadium (2) बारबाटी स्टेडियम में फ्लडलाइट खराबी के लिए ऊर्जा विभाग नहीं जिम्मेदार

बारबाटी स्टेडियम में फ्लडलाइट खराबी के लिए ऊर्जा विभाग नहीं जिम्मेदार

  • डिप्टी सीएम ने ओडिशा क्रिकेट संघ पर साधा निशाना

  • केवी सिंहदेव ने अप्रत्यक्ष रूप से ओसीए को जिम्मेदार ठहराया

भुवनेश्वर। कटक के बारबाटी स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड वनडे मैच के दौरान फ्लडलाइट खराबी को लेकर ऊर्जा विभाग पर लग रहे आरोपों को खारिज करते हुए उपमुख्यमंत्री केवी सिंहदेव ने अप्रत्यक्ष रूप से ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) को जिम्मेदार ठहराया है।
सिंहदेव ने पत्रकारों से कहा कि फ्लडलाइट नियमित बिजली आपूर्ति से नहीं, बल्कि एक जनरेटर से जुड़ी थी। यदि बिजली आपूर्ति में कोई रुकावट होती तो पूरा स्टेडियम अंधेरे में डूब जाता।
उन्होंने बताया कि फ्लडलाइट की बिजली आपूर्ति जनरेटर से बंद हो गई थी, क्योंकि जनरेटर जल गया था। यह जनरेटर ओडिशा क्रिकेट संघ का था। इसी खराबी के कारण खेल रुका और इसमें ऊर्जा विभाग की कोई गलती नहीं है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस घटना पर ओसीए के सचिव संजय बेहरा से स्पष्टीकरण मांगा है। फ्लडलाइट खराबी के कारण हुए लगभग 30 मिनट के खेल रुकावट की जांच के लिए ओसीए को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
खेल एवं युवा सेवा विभाग ने कहा है कि ओसीए को जिम्मेदार व्यक्तियों या एजेंसियों की पहचान करने चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपायों का खाका पेश करना चाहिए। यह रिपोर्ट पत्र प्राप्त होने के 10 दिनों के भीतर जमा करनी होगी।
उल्लेखनीय है कि छह वर्षों के बाद वनडे मैच की मेजबानी के बीच इस तकनीकी खामी ने ओडिशा सरकार को शर्मिंदा कर दिया।
ओसीए सचिव ने दी सफाई
इस मुद्दे पर ओसीए सचिव ने बताया कि प्रत्येक फ्लडलाइट टॉवर में दो जनरेटर लगे थे। मैच के दौरान एक फ्लडलाइट टॉवर के जनरेटर में खराबी आ गई। जब हम दूसरे जनरेटर से बिजली जोड़ने का प्रयास कर रहे थे, तब पाया कि खिलाड़ियों के परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा एक वाहन जनरेटर के पास खड़ा था। हमें ड्राइवर को बुलाकर वाहन हटवाना पड़ा, तब जाकर बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।

Share this news

About admin

Check Also

SPORTS MINISTER हर ब्लॉक में विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना लाना हमारा लक्ष्य : खेल मंत्री

हर ब्लॉक में विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना लाना हमारा लक्ष्य : खेल मंत्री

कहा-इस पहल से खेल संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं की प्रतिभा को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *