Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना के 138 नये मामले, कुल मामले 2994 हुए

ओडिशा में कोरोना के 138 नये मामले, कुल मामले 2994 हुए

  • 125 संगरोध केन्द्रों से हैं, जबकि 13 स्थानीय लोग भी संक्रमित पाये गये

  • राज्य में 99 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए

भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना के 138 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2994 हो गई है. पहचान किये गये 138 मरीजों में से 125 संगरोध केन्द्रों से हैं, जबकि 13 स्थानीय लोग भी संक्रमित पाये गये हैं. नये मामले सामने आने के बाद कांटैक्ट ट्रेसिंग व अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. आज कुल 18 जिलों से ये नये मामलों की पहचान की गई है.

राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले में सर्वाधिक 33 नये मामले सामने आये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले से छह, खुर्दा जिले से 13 व रायगड़ा जिले से एक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह मयूरभंज जिले से छह, नयागढ़ जिले से तीन तथा ढेंकानाल जिले से तीन कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. कटक जिले से 15, कलाहांडी जिले से दो तथा केन्दुझर जिले से 10 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.

इसी तरह कंधमाल जिले से 10, भद्रक जिले से 11, संबलपुर जिले से एक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले से एक, संबलपुर जिले से एक कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. नुआपड़ा जिले से तीन, पुरी जिले से सात तथा केन्द्रापड़ा जिले से एक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

राज्य में 99 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए

राज्य में गत 24 घंटों में 99 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ हुए कोरोना मरीजों की संख्या लगभग दो हजार के पास पहुंच गई है. वर्तमान में राज्य में स्वस्थ होने वाले कोरोना के मरीजों की संख्या 1993 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने यह जानकारी दी है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज स्वस्थ हुए मरीजों में से 16 जाजपुर जिले के हैं. इसी तरह खुर्दा जिले से 13, केन्द्रापड़ा जिले से 11 मरीज स्वस्थ हुए हैं. गंजाम जिले से नौ, देवगढ़ जिले में नौ लोग स्वस्थ हुए हैं. कटक व जगतसिंहपुर जिले से 7-7 मरीज स्वस्थ हुए हैं. बालेश्वर, बरगढ़ व बलांगीर जिले से छह-छह लोग स्वस्थ हुए हैं. केन्दुझर जिले से चार, नयागढ़ जिले से तीन तथा कोरापुट, संबलपुर व सुंदरगढ़ से एक-एक लोग स्वस्थ हुए हैं.

राज्य में गत 24 घंटों में  3317 नमूनों का परीक्षण

राज्य में गत 24 घंटों में 3317 नमूनों का परीक्षण किया गया है. अभी तक राज्य में 179415 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी  गई है. अभी तक राज्य में 2994 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से नौ लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1993 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

 

 

 

 

गंजाम अब भी टॉप पर कायम

भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. आज नये मामलों के साथ राज्य में कुल मामले बढ़कर 2994 पहुंच गई है. आज भी गंजाम जिला कोरोना संक्रमितों की संख्या की सूची में सबसे ऊपर है. गंजाम जिले में कोरोना संक्रमण के कुल संख्या 631 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जाजपुर जिले में 325 मामले व खुर्दा जिले में 257 मामले सामने आये हैं. इसी तरह बालेश्वर जिले में 190, केन्द्रापड़ा जिले में 167 व कटक जिले में 187 मामले सामने आ चुके हैं.

इसी तरह भद्रक जिले में 151, बलांगीर जिले में 122, पुरी जिले में 108 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जगतसिंहपुर जिले में 89, सुंदरगढ़ जिले में 111 व नयागढ़ जिले में 90 मामले हैं. नुआपड़ा जिले में 72. मयूरभंज जिले में 76 तथा गजपति जिले में 61 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि बौध जिले में 34, ढेंकानाल जिले में 38 तथा देवगढ़ जिले में 33 संक्रमितों की पहचान हुई है. इसी तरह केन्दुझर जिले में 43, अनुगूल जिले में 33 तथा सोनपुर जिले में 29 संक्रमित हैं. कंधमाल जिले में 35, कलाहांडी जिले में 29, मालकानगिरि जिले में 21 संक्रमितों की पहचान हुई है. संबलपुर जिले में 17, बरगढ़ जिले में 16 तथा कोरापुट जिले में 16 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. झारसुगुड़ा जिले में आठ , रायगड़ा जिले में तीन तथा तथा नवरंगपुर जिले में दो संक्रमित हैं.

 

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर

मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *