-
काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों ने घंटों की मशक्कत
जगतसिंहपुर। जिले के सदर क्षेत्र के दुर्गा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बैंक के शटर से धुआं उठता देख लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस और दमकलकर्मियों ने शटर तोड़कर आग बुझाने की कोशिश शुरू की।
दमकल विभाग की चार टीमों ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के बाद अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया।
बाद में बैंक कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अंदर हुए नुकसान का आकलन किया। बताया जा रहा है कि आग से फर्नीचर, एयर कंडीशनर और कंप्यूटर नष्ट हो गए, लेकिन स्ट्रॉन्ग रूम सुरक्षित रहा। बैंक मैनेजर सुषांत कुमार बिस्वाल ने भी बताया कि नकदी और कीमती दस्तावेज सुरक्षित हैं।
बिस्वाल ने मीडिया को दिये गये बयान में कहा है कि सभी नकदी और दस्तावेज सुरक्षित हैं। केवल पानी के कारण मामूली नुकसान हुआ है। हालांकि आग ने भवन की संरचना को नुकसान पहुंचाया है।
उन्होंने यह भी बताया कि आग लगने के सही कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी और उनकी शाखा ने सभी विद्युत सुरक्षा उपायों का पालन किया था।
वहीं, जगतसिंहपुर फायर स्टेशन के प्रभारी कार्तिक चंद्र बिस्वाल ने कहा कि प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है। फिलहाल सभी संकेत शॉर्ट सर्किट की ओर इशारा कर रहे हैं, लेकिन हम अन्य कोणों से भी जांच करेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
