
कटक. कटक की विशिष्ट समाजसेविका सम्पत्ति मोड़ा एवं ओडिशा संवादिक संघ की ओर से सम्मिलित रूप में खाद्य पदार्थ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम मंगराजपुर स्थित जननी आश्रम में किया गया. इसमें मुख्य रूप से चावल, दाल, चूड़ा, चीनी, तेल, बिस्कुट, मास्क, ओआरएस, मिल्क पाउडर, मसाले एवं नाईटी इत्यादि वहाँ रहने वाली सभी इनमेट्स को वितरित किया गया. गौरतलब है कि यहां जननी मंगराजपुर आश्रम में सभी मैंटली चैलेंज इनमेट्स हैं.

सम्पत्ति मोड़ा ने यहां पर उनकी देखरेख की व्यवस्था को संतोषजनक बताया. वहाँ की प्रमुख्य संजुक्ता मैडम से भी उन्होंने बात की और उनसे कहा इन महिलाओं के लिए दवा से लेकर कपड़े खाद्यान्न सामग्री कुछ भी दरकार हो आप ज़रूर बताएगा. इस कार्यक्रम में मुकुंद कुमार सिन्हा, प्रसन्न दाश, युवा समाजसेवी संजय कुमार जेना सहित बहुत से पत्रकार मोजूद रहे.
मोड़ा का कहना है कि पिछले कई दिनों से देखने में आ रहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना की इस लॉकडाउन की घड़ी में बहुत से लोगों के काम बंद हो जाने से उनके पास खाने तक को नहीं है. उनसे अभी कई ऐसे लोग जो केटरर के पास काम करते हैं, कई फोटोग्राफर हैं, उनके सम्पर्क में आयें हैं. उन्होंने उन सभी को एक एक महीने का राशन दिया है और जरूरत पड़ने पर आगे भी सेवा करने का आश्वासन दिया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
