भुवनेश्वर। 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने कल शाम ओडिशा क्राफ्ट्स म्यूज़ियम ‘कला भूमि’ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ओडिशा की समृद्ध हस्तशिल्प और सांस्कृतिक विरासत का अवलोकन किया। म्यूज़ियम में प्रदर्शित विभिन्न हस्तशिल्प वस्तुओं ने आयोग के सदस्यों को आकर्षित किया।
दौरे के दौरान हस्तकरघा, वस्त्र एवं हस्तशिल्प विभाग की आयुक्त-सह-सचिव श्रीमती गुहा पूनम तपस कुमार भी मौजूद रहीं। उन्होंने आयोग के सदस्यों को ओडिशा के परंपरागत शिल्प, वस्त्र और कारीगरों के कौशल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
आयोग के सदस्यों ने ओडिशा की हस्तशिल्प परंपरा को सराहते हुए इसके संरक्षण और प्रोत्साहन की आवश्यकता पर बल दिया। इस प्रकार के दौरों से राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने की संभावना प्रबल होती है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
