भुवनेश्वर। 16वें वित्त आयोग ने ओडिशा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ सेक्टोरल बैठकें आयोजित कीं। इन बैठकों में भारतीय जनता पार्टी, बीजू जनता दल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, सीपीआई (एम) और आम आदमी पार्टी के नेता शामिल हुए।
इसके अलावा, व्यापार और उद्योग संगठनों के चेयरपर्सन, अध्यक्ष एवं महासचिव जैसे यूसीसीआईएल, सीआईआई, ओडिशा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, ओडिशा असेंबली ऑफ स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज, केशा स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, ओडिशा ब्यवसाई महासंघ, ओडिशा यंग एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन, आईसीसी, ओआईएफ, एआईईबीए, सीफूड एक्सपोर्टर्स और यूपीएमए के प्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल हुए।
शहरी और ग्रामीण निकायों से मेयर, चेयरपर्सन, सरपंच और जिला परिषद अध्यक्ष ने भी बैठक में भाग लिया।
इस अवसर पर एसीएस हेमंत शर्मा, वित्त विभाग के प्रधान सचिव शास्वत मिश्र, पीआर एंड डीडब्ल्यू के प्रधान सचिव एसएन गिरीश और प्रधान सचिव उषा पाधी की उपस्थित रही।