Home / Odisha / चार दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची 16वें वित्त आयोग की टीम

चार दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची 16वें वित्त आयोग की टीम

  • ओडिशा राज्य जनजातीय संग्रहालय में जनजातीय कलाकृतियों से प्रभावित

  • कलिंग स्टेडियम में खिलाड़ियों से किया संवाद

भुवनेश्वर। 16वें वित्त आयोग की टीम ने कल ओडिशा के चार दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचकर ओडिशा राज्य जनजातीय संग्रहालय और कालींगा स्टेडियम का दौरा किया।
जनजातीय संग्रहालय में उन्होंने जनजातीय आभूषण, पायल, चूड़ियाँ, कमरबंध आदि को विशेष अभूषण केंद्र में देखा। इसके अलावा, वे जनजातीय हथकरघा, फर्नीचर, डोकड़ा शिल्प और विभिन्न चित्रकला से भी प्रभावित हुए। उन्होंने जनजातीय समुदाय की संस्कृति, परंपराओं और जीवनशैली पर एक वृत्तचित्र भी देखा। जनजातीय आवास परिसर और राज्य सरकार द्वारा जनजातियों की कला, परंपराओं और कलाकृतियों के संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।
इसके बाद, आयोग ने कलिंग स्टेडियम का दौरा किया और वहां के खेल विज्ञान केंद्र, बायोमैकेनिक्स लैब, गेट लैब, स्पिन स्टूडियो, पैरा एथलीट प्रदर्शन केंद्र, टेनिस केंद्र, एथलेटिक्स केंद्र, हॉकी स्टेडियम, जिमनास्टिक्स केंद्र, जल क्रीड़ा केंद्र और गोपीचंद बैडमिंटन उच्च प्रदर्शन केंद्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान, वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया, अजय नारायण झा, अन्नी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ मनोज पंडा, आर्थिक सलाहकार डॉ प्रशांत कुमार पंडा, संयुक्त निदेशक प्रिया सर्राफ, उप निदेशक मंशी गुप्ता और शिखा सिंह, वित्त विभाग के प्रधान सचिव शाश्वत मिश्र, खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव भास्कर ज्योति शर्मा और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
पुरी और कोणार्क का दौरा किया
अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में वित्त आयोग ने आज भगवान श्री जगन्नाथ की पूजा-अर्चना करने के लिए पुरी का दौरा किया। पुरी पहुंचने पर प्रतिनिधिमंडल ने भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शन किये। इसके बाद आयोग ने पुरी राजभवन में पुरी नगर पालिका पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। चर्चा वित्तीय आवंटन, शहरी बुनियादी ढांचे के विकास और ऐतिहासिक मंदिर शहर में नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने की रणनीतियों पर केंद्रित थी। बैठक के दौरान, नगर निगम के अधिकारियों ने स्वच्छता, जल निकासी, अपशिष्ट प्रबंधन, स्ट्रीट लाइट और पवित्र शहर पुरी में आने वाले तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या का समर्थन करने के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे की आवश्यकता सहित शहरी चुनौतियों पर प्रकाश डाला।
पनगढ़िया ने पुरी की अनूठी जरूरतों को स्वीकार किया
चेयरमैन डॉ पनगढ़िया ने पुरी की अनूठी जरूरतों को स्वीकार किया और आश्वासन दिया कि वित्त आयोग अपनी सिफारिशों में इन चिंताओं पर विचार करेगा। उन्होंने शहर की समृद्ध विरासत को संरक्षित करते हुए समग्र शहरी विकास सुनिश्चित करने के लिए कुशल वित्तीय नियोजन और संसाधन आवंटन के महत्व पर जोर दिया। इसके बाद टीम ने ब्लू फ्लैग सी बीच का दौरा किया और शाम को आयोग राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की सराहना करने के लिए यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कोणार्क के सूर्य मंदिर गया। इस दौरान ओडिशा सरकार के वित्त विभाग के प्रधान सचिव शाश्वत मिश्र, नगर प्रशासन के निदेशक अरिंदम डाकुआ, पुरी कलेक्टर सिद्धार्थ शंकर स्वाईं, पुरी एसपी विनीत अग्रवाल, आयोग के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

कुआखाई नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो छात्रों की डूबने से मौत

चार बच्चों में तैर कर बचायी अपनी जान भुवनेश्वर। राजधानी के बालियंता थाना क्षेत्र के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *