भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्कल गौरव मधुसूदन दास को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उत्कल सम्मेलन के संस्थापक तथा विशेष ओडिशा प्रदेश के गठन के कर्णधार उत्कल गौरव मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी मधुसूदन दास को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि ओडिया भाषा आंदोलन के प्रमुख नेता, विशिष्ट स्वतंत्रता सेनानी, और उत्कल गौरव मधुसूदन दास को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। मातृभूमि की सुरक्षा, स्वतंत्र ओडिशा राज्य के गठन और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मधुसूदन दास ओडिशा के इतिहास में एक महान स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक के रूप में जाने जाते हैं। ओडिशा के गठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को हमेशा आदर के साथ याद किया जाता है।
Check Also
ओडिशा में अग्निशमन सेवा और आपातकालीन कर्मियों के भत्तों में वृद्धि
कुछ समय से विचाराधीन था यह बदलाव भुवनेश्वर। मंगलवार को ओडिशा सरकार ने अपने अग्निशमन …