Home / Odisha / निवेशकों के स्वागत को ओडिशा तैयार

निवेशकों के स्वागत को ओडिशा तैयार

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ‘उत्कर्ष ओडिशा – मेक इन इंडिया कॉन्क्लेव 2025’ का भव्य उद्घाटन

  • जनता मैदान में होगी ओडिशा को वैश्विक औद्योगिक केंद्र बनाने की दिशा में पहल

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को भुवनेश्वर के जनता मैदान में उत्कर्ष ओडिशा – मेक इन ओडिशा कन्क्लेव-2025 का उद्घाटन करेंगे। ओडिशा निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार है। यह दो दिवसीय प्रमुख बिजनेस कॉन्क्लेव ओडिशा को एक वैश्विक औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने और समावेशी एवं सतत विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के मद्देनजर भुवनेश्वर में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए 60 प्लाटून पुलिस बल और 400 से अधिक अधिकारियों की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले ‘ब्लू बुक’ के तहत सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनके काफिले का रिहर्सल भी किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:35 बजे विशेष वायुसेना विमान से भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सीधे जनता मैदान के लिए रवाना होंगे। उद्घाटन समारोह 11:00 बजे से 12:30 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम के समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12:35 बजे हवाई अड्डे पर लौटेंगे और दोपहर 12:55 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
स्टार्टअप, कौशल विकास और महिला उद्यमिता पर फोकस
उद्योग, कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा मंत्री सम्पद चंद्र स्वाईं ने बताया कि यह सम्मेलन ओडिशा की औद्योगिक क्रांति की दिशा में एक परिवर्तनकारी यात्रा है। इसमें तीन प्रमुख विषयों स्टार्टअप ओडिशा, स्किल्ड इन ओडिशा और महिला उद्यमिता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
सम्मेलन में 20 से अधिक देशों के 100 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों और 7,500 से अधिक उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है। सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया जैसे देशों के साथ-साथ यूके, यूएस, नेपाल और अन्य देशों के प्रतिनिधिमंडल भी सक्रिय भागीदारी करेंगे।
उद्योग जगत के दिग्गजों की भागीदारी
इस दौरान लक्ष्मी निवास मित्तल, कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, सज्जन जिंदल और करण अडानी जैसे उद्योगपति, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जुएल ओराम और अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति इस आयोजन को और खास बनाएगी।
सम्मेलन के दौरान तकनीकी वस्त्र, डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल्स, विशेष धातु, नवीकरणीय ऊर्जा, ग्रीन फ्यूल और सर्कुलर अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
ओडिशा के लिए नई संभावनाओं का द्वार
बताया गया है कि यह सम्मेलन ओडिशा के औद्योगिक और आर्थिक परिदृश्य को बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। राज्य सरकार और उद्योग जगत के संयुक्त प्रयास ओडिशा को वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर स्थापित करने की ओर अग्रसर हैं।
सम्मेलन के मुख्य क्षेत्र
मेक-इन-ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 का मुख्य फोकस रोजगार सृजन वाले क्षेत्रों पर है। इसमें आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा, रसायन और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा। राज्य सरकार का लक्ष्य इस आयोजन से 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त करना है।
वैश्विक सहभागिता
इस वर्ष 16 देशों से प्रतिनिधिमंडल के शामिल होने की संभावना है, जिनमें सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, जापान, अमेरिका, यूके और जर्मनी जैसे देश शामिल हैं।
सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियां
जनता मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्त सुरेश देव दत्त सिंह ने बताया कि सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर विस्तृत योजना बनाई गई है।
स्थानीय उद्यमिता का सम्मान
इस आयोजन के दौरान ‘60 अंडर 40’ कार्यक्रम के तहत राज्य के 30 जिलों के 60 युवा उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा। यह पहल ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के तहत स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से की जा रही है।
उत्कर्ष ओडिशा 2025 का यह सम्मेलन ओडिशा को औद्योगिक मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाने के साथ-साथ भारत के ‘मेक-इन-इंडिया’ अभियान को भी मजबूती प्रदान करेगा।
‘नो ड्रोन जोन’ घोषित
आगामी 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआई एयरपोर्ट) से राजभवन, राजभवन से जनता मैदान और जनता मैदान से बीपीआई एयरपोर्ट तक के मार्ग को ‘नो ड्रोन जोन’ और ‘नो फ्लाइंग जोन’ घोषित किया गया है। यह जानकारी भुवनेश्वर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी की गई है।
ड्रोन संचालन पर सख्त प्रतिबंध
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए बताया कि इन मार्गों और कार्यक्रम स्थलों पर ड्रोन के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मीडिया और आम जनता से अनुरोध किया गया है कि वे इस निर्देश का सख्ती से पालन करें।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

दक्षिण एशिया संवाद में खाद्य नीति पर किया मंथन

   आईएफपीआरआई और आईसीएआर ने पेश की 2025 ग्लोबल फूड पॉलिसी रिपोर्ट भुवनेश्वर। इंटरनेशनल फ़ूड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *