-
आमंत्रण पत्र को लेकर विवाद, अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए नेता
कटक। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर कटक में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान बीजू जनता दल (बीजद) के अंदरूनी मतभेद और तनाव खुलकर सामने आए।
नेताजी की जयंती पर कटक के मेयर सुभाष चंद्र सिंह ने अपने समर्थकों और पार्षदों के साथ एक समारोह में भाग लेकर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं, दिन के दूसरे हिस्से में बैँकी विधायक देवी रंजन त्रिपाठी के नेतृत्व में एक मशाल जुलूस का आयोजन किया गया।
इस जुलूस में राज्यसभा सांसद देवाशीष सामंतराय, पूर्व विधायक चंद्र सारथी बेहरा, प्रमुख नेता प्रणव बलबंतराय, अंशुमान मोहंती, पुरी विधायक सुनील मोहंती और रुद्र प्रताप महारथी शामिल हुए।
मशाल जुलूस में कटक के मेयर सुभाष चंद्र सिंह और विधायक सॉविक बिस्वाल की गैरमौजूदगी ने विवाद को जन्म दिया। खबरों के अनुसार, मेयर सुभाष सिंह का नाम शुरू में आमंत्रण पत्र से गायब था, जिससे उनके समर्थक नाराज हो गए। बाद में संशोधित आमंत्रण पत्र में उनका नाम शामिल किया गया, लेकिन इसके बावजूद वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
हालांकि, इस मुद्दे पर संबंधित विधायकों और मेयर से कोई बयान नहीं मिला है। विधायक सौविक बिस्वाल ने भी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
वहीं, बाँकी विधायक देवी रंजन त्रिपाठी ने आंतरिक मतभेदों को नकारते हुए कहा कि सभी को आमंत्रित किया गया था। हो सकता है कि कुछ लोग निजी कारणों से नहीं आ पाए हों। उन्होंने मेयर का नाम आमंत्रण पत्र से हटाए जाने के दावों को भी खारिज करते हुए कहा कि कोई आमंत्रण पत्र छपा ही नहीं था।