-
बजट सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा
-
‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर होगी चर्चा
भुवनेश्वर। बजट सत्र से पहले बीजू जनता दल (बीजद) 28 जनवरी को अपनी संसदीय दल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करेगी। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक करेंगे।
बैठक के दौरान पार्टी आगामी बजट सत्र के लिए अपनी रणनीति पर चर्चा करेगी और प्रमुख मुद्दों पर अपना रुख तय करेगी। बीजद सांसदों को सत्र के दौरान उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण विषयों पर दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे।
खबर है कि बैठक में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ (एक राष्ट्र, एक चुनाव) मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी। इस विषय पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के सदस्य और बीजद के राज्यसभा सांसद मानस मंगराज पार्टी सांसदों को इस पर विस्तार से जानकारी देंगे।
बजट सत्र से पहले यह बैठक बीजद के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। इसमें पार्टी न केवल अपने एजेंडे को स्पष्ट करेगी, बल्कि सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच होने वाले संभावित मुद्दों पर अपनी रणनीति भी तैयार करेगी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैठक में सांसदों से सत्र के दौरान प्रभावी भूमिका निभाने और राज्य के विकास के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने पर जोर दिया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
