-
तटीय सुरक्षा और प्राकृतिक आपदाओं के समय में उठाए गए विभिन्न कदमों पर विस्तार से चर्चा
भुवनेश्वर। पूर्व समुद्र तट के कोस्ट गार्ड कमांडर एडीजी डॉनी मिशेल ने आज भुवनेश्वर स्थित डीजीपी कैंप कार्यालय में राज्य के पुलिस महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया से सौजन्य मुलाकात की। राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा यह जानकारी दी गई है।
मुख्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, तटीय सुरक्षा और प्राकृतिक आपदाओं के समय में उठाए गए विभिन्न कदमों पर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, आगामी दिनों में तटीय सुरक्षा के लिए दोनों विभागों के बीच उचित समन्वय बनाए रखकर कार्य करने पर बैठक में विचार-विमर्श किया गया।
इस बैठक में तटीय क्षेत्र में जोरदार पेट्रोलिंग, आकाश मार्ग से गतिविधियों की निगरानी और आदेशानुसार सम्पूर्ण तटीय क्षेत्र में नियंत्रण व्यवस्था को अधिक तीव्र करने की योजना पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही, तट सुरक्षा बाहिनी द्वारा ओडिशा पुलिस को सभी प्रकार के सहयोग प्रदान करने पर भी विस्तार से चर्चा की गई। आगामी दिनों में तट सुरक्षा और ओडिशा पुलिस के अधिकारियों को लेकर एक स्वतंत्र बोर्ड गठित किया जाएगा। इन दोनों विभागों के अधिकारी पूरे तटीय क्षेत्र में तैनात रहेंगे और उनके रिपोर्ट के आधार पर मरीन थाने को नाव मुहैया कराई जाएगी। इस संबंध में जानकारी डीजीपी खुरानिया ने मीडिया को दी।
इसके अलावा, तट सुरक्षा बाहिनी और भारतीय नौ सेना में कार्य कर सेवानिवृत्त हो चुके जवानों को आगामी दिनों में मरीन थाने में नियुक्त किया जाएगा।