-
इंजीनियर श्याम सुंदर पोद्दार की पुस्तक का विमोचन
कटक। वीर सावरकर के पौत्र सात्यकी अशोक सावरकर ने शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र की शिक्षा भी पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि यह अति आवश्यक है। हर घर सावरकर अभियान चलाया जा रहा है और इसका विस्तार आप सभी को करना है।
वह कटक में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित एक पुस्तक विमोचन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इंजीनियर श्याम सुंदर पोद्दार की एक पुस्तक सुभाष, सावरकर ने देश को आजाद किया – गांधी ने नहीं का विमोचन आज सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किया गया। समारोह का आयोजन कटक क्लब वीर सावरकर फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वीर सावरकर के पौत्र सात्यकी अशोक सावरकर ने पुस्तक का विमोचन किया।
इस दौरान समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अशोक सावरकर ने कहा कि शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र की शिक्षा भी दी जानी आवश्यक है।
इस मौके पर लेखकर और महासचिव श्याम सुंदर पोद्दार ने कहा कि सुभाष बाबू को वीर सावरकर के द्वारा ही प्रेरणा मिली थी। इसी से इन लोगों ने अपने देश को स्वतंत्र कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वीर सावरकर से प्रेरित होकर सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज बनाई। सम्पूर्ण देशवासियों को इसे जानना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि गोविंद जैथलिया (कोलकाता) ने कहा कि बच्चों में सुसंस्कार स्थापित हो, इसका प्रयास हम सभी को करना चाहिए।
समारोह की अध्यक्षता व संचालन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रह्लाद खंडेलवाल ने किया। कार्यकारी अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने कहा कि वीर सावरकर फाउंडेशन भारत विभाजन नरसंहार में मारे गए करोड़ों निरीह हिंदुओं को समर्पित संगठन है। इस अवसर पर काफी संख्या में कटक के गणमान्य लोगों के साथ ही जमशेदपुर के डॉ. पीके दत्ता भी उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
