-
17 फरवरी को पेश होगा 2025-26 का बजट
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी 17 फरवरी को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का राज्य बजट पेश करेंगे।
विधानसभा सचिवालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, 17वीं विधानसभा का तीसरा सत्र 13 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेगा। मुख्यमंत्री माझी, जो वित्त विभाग का प्रभार भी संभालते हैं, 17 फरवरी को राज्य का बजट पेश करेंगे।
सत्र की शुरुआत राज्यपाल डॉ हरि बाबू के अभिभाषण से होगी। इसके बाद 20 और 21 फरवरी को बजट पर सामान्य चर्चा होगी। अनुदान मांगों के बाद 29 मार्च को विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा।
इस बजट सत्र में कुल 28 कार्य दिवस होंगे। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के साथ सत्र की कार्यवाही आरंभ होगी। यह सत्र राज्य के लिए वित्तीय योजनाओं और नीतियों पर विचार-विमर्श के लिए महत्वपूर्ण होगा।