-
28 जनवरी को होगा ओडिशा का उनका दूसरा दौरा
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को ओडिशा की अपनी दूसरी यात्रा पर आएंगे। इस दौरान वे बहुप्रतीक्षित ‘उत्कर्ष ओडिशा – मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले, 9 जनवरी को उन्होंने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित किया था।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह 10:35 बजे भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से वे जनता मैदान जाएंगे, जहां वे सुबह 11 बजे दो दिवसीय कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में लगभग 90 मिनट तक रुकेंगे और उद्योगपतियों व निवेशकों की एक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे देहरादून के लिए रवाना होंगे।
28 और 29 जनवरी को उत्कर्ष ओडिशा कॉन्क्लेव
यह कॉन्क्लेव 28 और 29 जनवरी को आयोजित होगा, जिसमें मुख्य सत्र, क्षेत्र-विशेष चर्चाएं और वैश्विक उद्योग जगत के नेताओं, नीतिनिर्माताओं और निवेशकों के साथ नेटवर्किंग के अवसर शामिल होंगे। इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय निवेश आकर्षित करना है और ओडिशा को पूर्वी भारत के औद्योगिक केंद्र के रूप में प्रदर्शित करना है।
यह प्रमुख आयोजन राज्य की औद्योगिक क्षमताओं, रणनीतिक लाभों और वैश्विक निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण विकास संभावनाओं को उजागर करेगा। इसका उद्देश्य ओडिशा को वैश्विक आर्थिक मंच पर एक उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में स्थापित करना और क्षेत्र में स्थायी विकास के लिए नई साझेदारियों को बढ़ावा देना है।
सिंगापुर का सहयोग
कॉन्क्लेव से पहले सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ओडिशा आए थे। सिंगापुर ‘मेक इन ओडिशा’ पहल का पहला साझेदार देश है। ओडिशा सरकार ने सिंगापुर की कंपनियों के साथ विदेशी निवेश और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।