-
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के दस साल पूरे होने पर इस योजना की सराहना की है।
प्रधान ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में शुरू की गई ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना ने समाज में बेटियों के महत्व को नई पहचान दिलाई है। यह पहल केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति है, जो महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देती है। प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार की प्राथमिकता महिला सशक्तिकरण है, हमारी सरकार ने महिला कल्याण बजट में 200% की बढ़ोतरी की है। वित्त वर्ष 2014 के 0.97 लाख करोड़ से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2025 में 3.10 लाख करोड़ बजट किया गया है। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना ने लाखों बेटियों को सशक्त बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाया है। आज नारी शक्ति देश के विकास की धुरी बन चुकी है। महिलाएँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और समाज को अपने अभूतपूर्व कार्यों से प्रेरित कर रही हैं। बेटियाँ अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और ‘विकसित भारत’ के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे रही हैं।