Home / Odisha / एमसीएल प्रतिभा महिला मंडल ने रू 50,000 मुख्‍यमंत्री राहत कोष को प्रदान की  

एमसीएल प्रतिभा महिला मंडल ने रू 50,000 मुख्‍यमंत्री राहत कोष को प्रदान की  

सम्‍बलपुर / तालचेर : एमसीएल हिंगुला क्षेत्र के प्रतिभा महिला मंडल ने वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 से निबटने के लिए रूपये 50,000(रूपये पचास हजार) मुख्‍य मंत्री राहत कोष को प्रदान की ।

प्रतिभा महिला मंडल ने वर्ष तमाम हिंगुला क्षेत्र के अन्‍तर्गत अपने आस पास के इलाकों में विभिन्‍न प्रकार के सामाजिक व कल्‍याणकारी गतिविधियॉं कर रही है । सीडीएमओ, अनगुल की उपस्थिति में मंडल ने अन्‍तर्राष्‍ट्रीय एडस जागरूकता दिवस के अवसर पर (बैग, नोटबुक, एटलस, डिक्शनरी, ज्योमेट्री बॉक्स, ड्रॉइंग एंड हैंड राइटिंग बुक्स, कलर पेंसिल आदि) सेट अध्ययन सामग्री अनगुल जिले के 61 प्रभावित छात्रों को प्रदान की ।

मंडल ने अपने समर्पण परियोजना के तहत वृद्धाश्रम, अनाथाश्रम, विशेष कर स्‍कूल में पढनेवाले जरूयरतमंद बच्चों के लिए कंबल, मच्छरदानी, बेडशीट, कपड़े, राशन और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं भी प्रदान करती है । अपनी संजीवनी परियोजन के माध्यम से मंडल ने अपने आस पास के गॉंव में जाकर महिलाओं एवं वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य जागरूकता शिविर का भी आयोजन करती है ।

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *