भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने नक्सलवाद के खिलाफ संघर्ष में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा कि माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का हमारे भारत को नक्सलमुक्त बनाने के मिशन में उनके अडिग समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद। ओडिशा इस दृष्टिकोण में शांति, सुरक्षा और प्रगति के लिए योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों की सफल ऑपरेशन के लिए सराहना की थी और इसे “नक्सलवाद पर एक बड़ी चोट” करार दिया था, साथ ही सरकार की नक्सल मुक्त भारत बनाने की दृढ़ इच्छा की पुनः पुष्टि की थी।
यह संयुक्त ऑपरेशन केंद्र और राज्यों के समन्वित प्रयासों को दर्शाता है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ाने और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
