-
लगभग 44 जगहों पर एक साथ की जा रही है छापेमारी
-
भुवनेश्वर और छत्तीसगढ़ से आई 20 संयुक्त टीमें अभियान में शामिल
भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास के भाई और सुपर-क्लास कॉन्ट्रैक्टर ब्रज किशोर दास से जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग (आईटी) की टीमें लगातार चौथे दिन छापेमारी कर रही हैं। सोमवार को भी राज्य के कई स्थानों पर उनकी संपत्तियों पर यह कार्रवाई जारी रही।
सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी लगभग 44 जगहों पर एक साथ की जा रही है। इसमें संबलपुर के धनकैड़ा स्थित ब्रज के आवास के साथ-साथ झारसुगुड़ा, बलांगीर, बरगढ़ और भुवनेश्वर के कई स्थान शामिल हैं। यह कार्रवाई शुक्रवार से चल रही है और इसे भुवनेश्वर और छत्तीसगढ़ से आई 20 संयुक्त टीमों द्वारा सख्त सुरक्षा के बीच अंजाम दिया जा रहा है।
व्यापारिक साम्राज्य पर फोकस
ब्रज दास एक निर्माण कंपनी, ट्रांसपोर्ट कंपनी, खदानों और पत्थर की खदानों के मालिक हैं और हाउस कंस्ट्रक्शन जैसे कामों में भी शामिल हैं।
पुराने रिकॉर्ड पर भी आईटी की नजर
यह पहली बार नहीं है जब ब्रज दास आयकर विभाग की निगरानी में आए हैं। 2017 में नोटबंदी के बाद भी राउरकेला, भुवनेश्वर और संबलपुर के अधिकारियों की मदद से नई दिल्ली की टीम ने उनके घर और कार्यालय पर छापेमारी की थी। गौरतलब है कि हाल ही में नव दास के बेटे बिशाल दास को छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने किरमीरा ब्लॉक चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से पहले सरपंचों, समिति सदस्यों और उनके समर्थकों के साथ हिरासत में लिया था।
छानबीन का मकसद स्पष्ट नहीं
हालांकि, इस लंबे समय तक चलने वाली छापेमारी के पीछे की सही वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन इसे ब्रज दास के व्यापारिक और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच के रूप में देखा जा रहा है।