Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना के 123 संक्रमित स्वस्थ हुए

ओडिशा में कोरोना के 123 संक्रमित स्वस्थ हुए

  • राज्य में गत 24 घंटों में 3186 नमूनों का परीक्षण

  • गंजाम जिले में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 533 हो गई

भुवनेश्वर. राज्य में 123 कोरोना संक्रमित मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हो गये हैं. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, स्वस्थ हुए मरीजों में 35 गंजाम जिले के हैं, जबकि 22 कटक जिले से हैं. नुआपड़ा व बलांगीर से 14-14 मरीज हैं. इसी तरह 10 खुर्दा जिले से तथा कंधमाल जिले से सात मरीज स्वस्थ हुए हैं. कोरापुट जिले से पांच तथा केन्द्रापड़ा जिले से चार मरीज हैं.

राज्य में गत 24 घंटों में 3186 नमूनों का परीक्षण किया गया है.  अभी तक राज्य में 169010 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्विट कर यह जानकारी दी गई है. अभी तक राज्य में 2608 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1604 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.  राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 994 है.

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ रही है तथा राज्य में कुल मामले बढ़कर 2600 पार कर गया है. आज भी गंजाम जिला कोरोना संक्रमितों की संख्या की सूची में सबसे ऊपर है. गंजाम जिले में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 533 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जाजपुर जिले में 293 मामले व खुर्दा जिले 217 मामले सामने आये हैं.

इसी तरह बालेश्वर जिले में 179, केन्द्रापड़ा जिले मे 163 व कटक जिले में 154 मामले सामने आ चुके हैं. इसी तरह भद्रक जिले में 136, बलांगीर जिले में 105, पुरी जिले में 99 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जगतसिंहपुर जिले में 87, सुंदरगढ़ जिले में 81 व नयागढ़ जिले में 76 मामले हैं. नुआपड़ा जिले में 60, मयूरभंज जिले में 57 तथा गजपति जिले में 51 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि बौद्ध जिले में 31, ढेंकानाल जिले में 33 तथा देवगढ़ जिले में 33 संक्रमितों की पहचान हुई है.

इसी तरह केन्दुझर जिले में 32, अनुगूल जिले में 31 तथा सोनपुर जिले में 26 संक्रमित हैं. कंधमाल जिले में 25, कलाहांडी जिले मे 25, मालकानगिरि जिले में 21 संक्रमितों की पहचान हुई है. संबलपुर जिले में 16, बरगढ़ जिले में 16 तथा कोरापुट जिले में 14 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. झारसुगुड़ा जिले में 7, रायगड़ा जिले में दो तथा तथा नवरंगपुर जिले में दो संक्रमित हैं.

 

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *