-
जून महीने में हर शनिवार और रविवार होगा शटडाउन
भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित 11 जिलों में हर शनिवार व रविवार को शटडाउन लागू करने की घोषणा पर अमल कल से शुरू हो रहा है. शनिवार और रविवार को शटडाउन रहेगा. इसमें लगाये गये रेस्ट्रिक्शन में कुछ परिवर्तन किये गये हैं. राज्य के विशेष राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई है. कुछ काम को इसमें रियायत दी गई है. नयी विज्ञप्ति के अनुसार, मेडिकल व अन्य किसी जरूरी काम से लोग आना जाना कर सकेंगे. इसी तरह एटीएम, भारतीय रिजर्व बैंक, क्लियरिंग हाउस जैसे महत्वपूर्ण आर्थिक प्रतिष्ठान खुले रहेंगे. हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन व बस टर्मिनल में आवाजाही जारी रहेगी तथा इससे जुड़े कार्यालय खुले रहने के साथ-साथ कर्मचारियों के आवाजाही को शटडाउन से अलग किया जाएगा. रेस्टुरेंट, जोमैटो व स्विगी जैसी संस्थाओं द्वारा भोजन की होम डिलवरी की अनुमति रहेगी. सुबह पांच बजे से 8 बजे तक समाचार पत्रों के हाकरों को काम करन की अनुमति होगी. एलपीजी डिस्ट्रिव्युशन, इंधन गैस की होम डिलवरी, पेट्रोल पंप आदि खुले रहेंगे. भुवनेश्वर नगर निगम के क्षेत्र में हर शनिवार व रविवार को शटडाउन के कारण पार्कें बंद रहेंगे. शेष दिनों में ये पार्क सुबह पांच बजे से 10 बजे तक व बाद में शाम को चार बजे से छह बजे तक खुलेंगे. जिन जिलों में शनिवार व रविवार को शटडाउन रहेगा, वे हैं गंजाम, पुरी, नयागढ़, खुर्दा, कटक, जगतसिंहपुर, कटक, केन्द्रापड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर, व बलांगीर.
सुबह से हुई सब्जियों की खरीदारी
दो दिनों के शटडाउन की वजह से आज सुबह से ही सब्जी बाजार में भीड़ रही. हालांकि दो दिनों के शटडाउन के कारण सब्जियों का स्टाक भी काफी कम दिखा. कुछ दुकानदारों ने बताया कि बिक्री नहीं होने पर सब्जियों के सड़ने की संभावना को देखते हुए सामान्य दिनों की तुलना में काफी कम माल लाया गया है.