भुवनेश्वर. कोविद-19 के मुकाबले के लिए पीपीई कीट, मास्क, वैंटिलेटर जैसे चीजों की खरीद के लिए आर्डर देने व बाद में उसे न लेने तथा विभिन्न दामों पर खरीद किये जाने को लेकर विवाद सामने आने के बाद राज्य सरकार ने इसके लिए गठित पर्चेज कमेटी के अध्य़क्ष तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हेमंत शर्मा को जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है. इस संबंध में आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने इन चीजों की खरीद के लिए अनेक स्थानों से आर्डर दे दिया, लेकिन जब सामान पहुंचा तो उससे लेने से इनकार कर दिया. इस कारण राज्य सरकार कठघरे में खडी थी. विपक्ष ने आरोप लगाया था कि भ्रष्टाचार का कमिशन निर्धारित न हो पाने के कारण ऐसा हो रहा है. इसके अलावा एक ही चीज को विभिन्न वेंडरों से अनेक मूल्यों पर खरीद की गई थी. इसके निर्धारित मूल्य से काफी अधिक मूल्य पर भी चीजें खरीदी गई है. इससे इस पूरे प्रकरण भारी अनियमितता होने संबंधी आरोप लगे थे. इसके बाद राज्य सरकार ने हेमंत को इसके अध्यक्ष पद से हटा दिया है.
Home / Odisha / कोविद कीट की खरीद को लेकर अनियमितता, पर्चेज कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाये गये हेमंत शर्मा
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …