-
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने किया शुरू संचालन
भुवनेश्वर। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बुधवार को पटना से भुवनेश्वर, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए दैनिक उड़ानों का संचालन शुरू किया। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि ये नई उड़ानें देशभर के प्रमुख गंतव्यों को उभरते शहरों से जोड़ने की रणनीति का हिस्सा हैं।
पटना हवाई अड्डे पर इस अवसर को यादगार बनाने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया, जहां उद्घाटन उड़ानों को उत्साहपूर्वक रवाना किया गया। इस आयोजन में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, एयर इंडिया एक्सप्रेस और जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे के अन्य प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया।
उद्घाटन उड़ानों के पहले यात्रियों को विशेष बोर्डिंग पास भी दिए गए। एयर इंडिया की सहायक कंपनी, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अपनी बढ़ती बेड़े के साथ तेज नेटवर्क विस्तार कर रही है, जो जल्द ही 100 विमानों के आंकड़े को छूने वाला है।
एयरलाइन ने हाल ही में अपने घरेलू नेटवर्क में दीमापुर, डिब्रूगढ़, श्री विजयपुरम (पोर्ट ब्लेयर) और जम्मू को जोड़ा है, साथ ही अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में बैंकॉक और फुकेत को शामिल किया है।
बयान के अनुसार, इस वृद्धि ने पिछले साल की तुलना में शीतकालीन शेड्यूल में 30 प्रतिशत की वृद्धि की है। अब प्रतिदिन 400 से अधिक उड़ानें संचालित हो रही हैं, जो पिछले साल 325 से अधिक थीं।
ओडिशा सरकार का घरेलू यात्रियों के लिए नया साल का तोहफा
नए साल के अवसर पर ओडिशा सरकार ने देश के विभिन्न शहरों के लिए आठ नई सीधी उड़ानें शुरू की हैं। भुवनेश्वर हवाई अड्डे से 3 जनवरी से इंदौर, देहरादून, कोच्चि, जयपुर और लखनऊ के लिए सीधी उड़ानें शुरू की गई हैं।
इसी तरह, झारसुगुड़ा हवाई अड्डे से 1 जनवरी से हैदराबाद, लखनऊ, रायपुर और मुंबई के लिए भी सीधी उड़ानें शुरू की गई हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
