कटक. उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा के अध्यक्ष सुरेश कमानी, कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल सिंघी, महासचिव दिनेश जोशी, उपाध्यक्ष राधेश्याम गनेरीवाल एवं अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में एससीबी मेडिकल कॉलेज में 2 व्हीलचेयर का निःशुल्क दो कमजोर व्यक्तियों को, जो लोग कभी और चल नहीं सकते हैं तथा खाद्य सामग्री स्पाईनल इंजुरी वार्ड के सर्वेसर्वा डॉ रवि नारायण दास के तत्वाधान में वितरण किया गया. तत्पश्चात पट्टापोल की एक 13 वर्ष की युवती को भी एक व्हील चेयर निःशुल्क प्रदान की गई. इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेश कमानी ने दानकर्ताओं को इस विशेष कार्य के लिये अशेष धन्यवाद देते हुए ईश्वर के चरणों में सभी के उत्तम स्वास्थ्य एवं प्रगति की कामना की.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
