भुवनेश्वर। आज नई दिल्ली में उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहातकर से मुलाकात की और उनके नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय से विजया राहातकर को जानती हैं। उन्हें महिलाओं द्वारा झेली जा रही चुनौतियों की गहरी समझ है। उन्होंने राहातकर के मजबूत नेतृत्व, व्यापक अनुभव और जमीनी स्तर पर संगठनों के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों की सुरक्षा के प्रयासों की सराहना की।
उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने विश्वास व्यक्त किया कि विजया राहातकर के नेतृत्व में राष्ट्रीय महिला आयोग महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उनके अधिकारों की सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल करेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
