-
महिला समितियों ने हृदय विदारक घटना की निंदा की
-
पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
कटक। कटक में 8 जनवरी को हुई प्रियांशु बजाज की रहस्यमय और असामयिक मृत्यु के मामले ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना रमा बजाज और प्रदीप बजाज की बेटी के साथ हुई, जिसे परिवार और समाज ने बेहद प्यारा और प्रिय माना।
इस दु:खद घटना पर माँ रमा बजाज ने पूरे समाज और महिला संगठनों से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि भविष्य में किसी बेटी को दहेज या किसी भी तरह की अमानवीय घटना का शिकार न होना पड़े।
महिला समितियों ने की घोर निंदा
रमा बजाज की अपील पर मातृशक्ति कटक मारवाड़ी समाज और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, कटक शाखा के नेतृत्व में विभिन्न महिला संगठनों की सभा आयोजित की गई। सभा में तेरापंथ महिला मण्डल, माहेश्वरी महिला मण्डल, अन्नपूर्णा गोशाला महिला समिति, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, कटक शाखा, कटक सृजन शाखा, कटक सीडीए शाखा, अग्रवाल महिला समिति, गीता ज्ञान मंदिर कटक, अहिंसा भवन महिला मण्डल, लायंस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल, फ्रेंड्स एवं ट्राईबल महिला समिति कटक, कटक वेलवेट, गुजराती महिला समाज सहित अन्य महिला समितियों ने एकजुट होकर इस घटना की निंदा की।
सभी संगठनों ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से निवेदन किया कि दोषियों को तुरंत पकड़कर उन्हें सख्त सजा दी जाए।
रमा बजाज को मिला आश्वासन
सभी महिला संगठनों ने माँ रमा बजाज को यह आश्वासन दिया कि वे इस दुःखद समय में उनके साथ खड़ी हैं और न्याय पाने की इस लड़ाई में पूरा सहयोग करेंगी। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी पूरे भारत की मारवाड़ी महिला संगठनों की ओर से न्याय दिलाने में हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
डीसीपी से मुलाकात और रिपोर्ट दर्ज
महिला सदस्यों ने माँ रमा के साथ कटक के डीसीपी से मुलाकात की और सीडीए-2 थाना में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इस मामले में तेजी से कार्रवाई हो।
समाज की पुकार
महिला संगठनों ने मीडिया और प्रशासन से मांग की है कि प्रियांशु को जल्द से जल्द न्याय मिले और दोषियों को ऐसी सजा दी जाए कि भविष्य में कोई भी इस तरह के कृत्य को अंजाम देने की हिम्मत न कर सके।